दरभंगा, 02 जून 2021 :- जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में दरभंगा जिला के विभिन्न प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा स्वयं भी कोरोना से बचाव के लिए टीका लिया जा रहा है तथा लोगों को भी टीका लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश तिवारी सुधांशु ने बताया कि जीविका दीदियों द्वारा चमकी बुखार एवं टीकाकरण के लिए गांव-गांव में अलख जगाया जा रहा है। जिसके कारण टीकाकरण केंद्रों पर अधिक संख्या में लोग टीकाकरण कराने आ रहे हैं।
