दरभंगा : सोमवार सुबह अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती के आह्वान पर दरभंगा जिला के सभी प्रखंडों में योग दिवस का आयोजन किया गया । क्रीड़ा भारती के निर्देश पर सभी अपने अपने घर पर ही परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया । क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक रामवृक्ष यादव बजरंगी अलीनगर के पुनहद गांव में सहसंयोजक घनश्याम चौधरी कुशेश्वरस्थान के हिरणी गांव में अपने परिवार के साथ योगाभ्यास किया।
क्रीड़ा भारती के तरफ से आज योगाभ्यास में भाग लेने पर सर्टिफिकेट भी दिया गया जिससे योगाभ्यास में भाग लेने वाले युवाओं में काफी उत्साह था । कुशेश्वरस्थान के मधुवन में अमरनाथ यादव सुभाष शर्मा भगवाधारी हिरणी में दरभंगा जिला के दहेज मुक्त मिथिला के जिला संयोजक एवं हिरनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मनोज शर्मा भारतीय जनता पार्टी के के कार्यक्रता प्रकाश चौधरी भदहर में विवेक ठाकुर अरविंद साह हरिनगर में अंकित सिंह औराही में अजय सिंह आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया । मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य माधव कान्त चौधरी उत्सव कुमार काजल कुमारी उज्जवल कुमार शाम्भवी कुमारी विक्रमादित्य कंचन देवी आदि उपस्थित थे।
