अंडर 19 विश्वकप के सेमीफाइनल में दरभंगा के शुशांत का दिखा जलवा, पाक को 10 विकेट से हराया।

0

न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा/क्रिकेट जगत।

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का सेमीफाइनल मैच भारत बनाम पाकिस्तान खेला गया। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा रोमांच से भरा होता है। भारत पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को महज 172 रनों पर ढेर कर दिया। इस मैच में सुशांत मिश्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस वर्ल्ड कप में सुशांत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सुशांत ने ही भारत को पहली कामयाबी दिलाई। सुशांत ने पाकिस्तान को क्वार्टर फाइनल में जीत दिलाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा का विकेट लिया। हुरैरा को भी सुशांत ने अपनी बाउंसर पर आउट किया। सुशांत ने अपने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को पहली कामयाबी दिलाई। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान रोहेल नजीर और आखिर में आमिर अली को भी आउट किया। सुशांत मिश्रा यूं तो झारखंड की राजधानी रांची से खेलकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं, लेकिन उनका पैत्रिक गांव बिहार के दरभंगा जिला का तुमौल है। सुशांत के इस प्रदर्शन से आज दरभंगा समेत पूरे बिहार में शुशांत की जयजयकार हो रही है। शुशांत के इस प्रदर्शन से उनके पिता समीर कुमार मिश्रा मां ममता मिश्रा, सहित दादा कृष्णादेव मिश्र सहित परिवार के सभी सदस्य काफी खुश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here