विश्वविद्यालय अगर भला चाहती है तो तत्काल पद श्रृजन संबंधी सूचना जारी करें: प्रो.अखिल रजन झा

0

न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा मुख्यालय पर विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में संबद्ध महाविद्यालयों के पद श्रृजन सम्बन्धी प्रस्ताव भेजा गया। उसे स्वीकृत पद मानते हुए आज सूचना निर्गत करने की मांग सहित अन्य मांगों पर ज़ोर दिया गया। अन्य संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के तत्वावधान में डा चन्द्रकान्त मिश्रा, प्रो अंजनी कुमार सिन्हा, प्रो कृष्णकांत चौधरी, प्रयोग प्रमोद कुमार राय का दूसरा दिन अनशन का है। आज दिन में धरणा स्थल पर एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता प्रो उदय शंकर मिश्र ने की। सभा को संबोधित करते हुए प्रो अखिलरंजन झा ने कहा कि विश्वविद्यालय अगर अपना भला चाहती है तो तत्काल पद श्रृजन संबंधी सूचना जारी करें, और आगे कहा कि 14 फरवरी को मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया जाएगा। सभी शिक्षकों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में संध्या 4:00 बजे धरना स्थल पर पहुंचकर पुतला दहन में भाग ले। सभा को संबोधित करते हुए प्रो कुशेश्वर सहनी ने कहा कि विश्वविद्यालय छोटी छोटी मांगों को लेकर आन्दोलन दुर्भाग्यपूर्ण बात है। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. राम मोहन झा कहा कि इस बार शिक्षक आर-पार की लड़ाई लर रहे हैं । मांग पूरा नहीं होगी तबतक मनमानी हरताल जारी रहेगा।
सभा को संबोधित करने वालों में प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार झा प्रो अंसारी प्रोफ़ेसर सरोजझा आनंद मिश्रा प्रोफ़ेसर संजीव कुमार मिश्रा प्रोफ़ेसर मधु रंजन प्रसाद जगदीश कुमार मंडल कमलेश कुमार मिश्र।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here