दरभंगा | ‘यास तूफान के कारण गुरुवार की देर रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच की जलनिकासी व्यवस्था की पोल एक बार फिर खोल दी है। परिसर में भीषण जलजमाव होने से पूरा अस्पताल टापू में तब्दील हो गया है।
अस्पताल के इमरजेंसी में पानी घुस गया है और वहां का परिसर तालाब में तब्दील हो चुका है। मरीजों के अलावा चिकित्सक, नर्सें व कर्मियों को जलजमाव के कारण भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल का मेडिसिन विभाग परिसर पूरी तरह डूब चुका है। परिसर में कई फुट पानी जमा हो गया है। अगर बारिश जल्द नहीं थमती है तो पानी वार्ड में भी प्रवेश कर सकता है।
अधीक्षक कार्यालय परिसर भी झील में तब्दील हो चुका है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन परिसर में भी भीषण जलजमाव हो गया है। कई छात्रावासों के मेस में बारिश का पानी प्रवेश कर चुका है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वार्ड की ओर जाने वाली सड़क पर कीचड़ पसर गयी है। चिकित्सकों को वहां तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। सड़क को दुरुस्त करने के लिए दो दिनों पहले निगम की ओर से वहां मिट्टी व छाई गिराई गयी है। बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ पसर जाने से उधर जानेवाले लोग वहां फंस रहे हैं।
