DMCH के शिशु विभाग की लापरवाही,चूहे ने कुतर-कुतर कर ले ली नवजात शिशु की जान

0

दरभंगा,संवाददाता । जिले में अस्पताल कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाही होने की वजह से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। दरभंगा शहर स्थित डीएमसीएच में चूहों ने एक बच्चे की जान ले ली। सूचना के अनुसार पीड़ित परिवार मधुबनी जिले के पंडौल का रहने है। मासूम बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे की मौत की घटना से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई है और अस्पताल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
बीते इलाज के लिए मासूम को अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को खराब बताते हुए एनआईसीयू में भर्ती कराया था। एनआईसीयू में ही चूहों ने बच्चे के पैर को निवाला बनाया और उसे खा गए जिस कारण बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है चूहे के काटने व उसके पैर खा जाने के चलते उनके बच्चे की मौत हुई है।
पूरा मामला दरभंगा के अस्पताल के शिशु विभाग का है जहां बच्चा पिछले 9 दिनों से अस्पताल एनआईसीयू में भर्ती था। बच्चे की मौत के बाद परिजनों को बुरा हाल है। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि उनके ध्यान ना देने की वजह से चूहे बच्चे के पैर खा गए और उसकी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि बच्चे के पैर पर जख्म के निशान भी मिले हैं।
अस्पताल में मौजूद चूहों ने बच्चे के पैर को इतनी बुरी तरह कुतर डाला कि मरहम-पट्टी करने के बाद भी उसके पैर से खून का रिसाव कम नहीं हुआ। अस्पताल के डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि एनआईसीयू में चूहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि बच्चे की मौत का कारण चूहे का काटना नहीं है। अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों ने इस बारे में कहा कि अस्पताल में ढेर सारे चूहे हैं और उन्हें जैसे ही मौका मिलता है वो लोगों को काटना शुरू कर देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here