दरभंगा, 22 अगस्त 2021 :- जिला पदाधिकारी, दरभंगा के निदेश के आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा के द्वारा राजेन्द्र भवन, टाउन हॉल में विशेष कोविड टीकाकरण के साथ-साथ प्रत्येक रविवार को विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर *”स्वास्थ्य सेवाएँ आपके द्वार”* कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर में वाहय् कक्ष का संचालन डॉ. प्रभाष कुमार एवं डॉ. निखिल रंजन एवं डॉ. आयशा जमील के द्वारा किया जा रहा है एवं नेत्र रोग से सम्बन्धित वाह्य कक्ष का संचालन डॉ. प्रार्थना प्रिया एवं नेत्र सहायक श्रीमती सुधा कुमारी के द्वारा किया जा रहा है एवं विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर में गैर संचारी रोग (ब्लड प्रेशर जाँच, ऑक्सीजन जाँच, कैंसर स्कीनिंग में ओरल/स्तन/सर्वाइकल, मधुमेह) का जाँच एवं स्कीनिंग किया जा रहा है।
संचारी रोग अन्तर्गत संदेहास्पद यक्ष्मा मरीज का स्कीनिंग, मलेरिया एवं कालाजार का जाँच, पैथोलॉजिकल जाँच सुविधाएँ एवं मरीजों को लिखे दवाओं का वितरण की व्यवस्था भी किया गया है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक रविवार को यह कार्यकम टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कोविड टीकाकरण हेतु आने वाले लोगों को उक्त चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य जाँच सुविधाएँ दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रखण्डों में प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार एवं चतुर्थ शनिवार को टीकाकरण के साथ-साथ “स्वास्थ्य सेवाएँ आपके द्वारा” कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसके अन्तर्गत चिकित्सकीय सेवाएँ एवं स्वास्थ्य जाँच किया जाएगा। जिससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा,यह दरभंगा जिला द्वारा प्रारम्भ किया हुआ अभिनव प्रयास है।
उक्त विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. जय प्रकाश महतो, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्रा, अपर उपाधीक्षक-सह-सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा , गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला कार्यकम प्रबंधक विशाल कुमार सिंह एवं केयर इण्डिया के कर्मी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
