मधुबनी : सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए गत माह वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण कराया।
माह अप्रैल में उपभोक्ताओं के शिकायतों के आलोक में अनियमितता का आरोप जाँच में प्रमाणित होने पर कुल 12 पीडीएस दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी, तथा चार पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी साथ ही चार डीलरों से स्पष्टीकरण की माँग की गयी। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के सेलरा पंचायत के एक डीलर का अनुज्ञप्ति जयंगे एसडीएम ने अनियमितता के आधार पर रद्द कर दिया था। कोरोना के मद्देनजर सभी पीडीएस दुकानदार के यहां हाथ सेनेटाइज करने की ओर फ्री के साथ उक्त महीने का राशन देने की बात भी कही गयी हुई है।
