न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क : मिथिला के लोग लगातार अपने अपने हक के लिए जमीन पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं। लेकिन लॉकडाउन के बीच मैथिली भाषियों ने परंपरागत तरीके से आगे बढ़ते हुए ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन का तरीका अपनाया। 14 मई को शाम 8 बजे से रात्रि के10 बजे तक आरोग्य सेतू एप्प में मैथिली भाषा का मुद्दा ट्विटर में ट्रेंड करवाने को लेकर आह्वान किया।
मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं की ओर से पिछले कुछ दिनों से विभिन्न मुद्दों पर ट्विटर पर लगातार ट्रेंड चलाया जा रहा है। अब तक # मिथिला विल राइज, # मिथिला कॉलिंग व #मिथिला # दरभंगा एयरपोर्ट के नाम से अभियान चलाया गया था। इस अभियान से जुड़े युवा अनुप कुमार चौधरी ने बताया कि आरोग्य सेतू एप्लिकेशन में देश के 12 भाषाओं का स्थान है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैथिली को अष्टम अनुसूची में स्थान दिए वर्षों हो गए लेकिन सरकार द्वारा हमेशा मिथिला व मैथिली भाषा को उपेक्षित किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों ट्विटर पर चलाए गए अभियान # दरभंगा एयरपोर्ट में मैथिलों ने बढ़चढ़कर ट्वीट किया। इसी का परिणाम है कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने #दरभंगा एयरपोर्ट का रेफरेंस देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे से उड़ान सेवा शुरू होने से सात करोड़ से भी अधिक मिथिलावासियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर यह अभियान जारी रहेगा।
