सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की सांसद गोपाल जी ठाकुर ने की मांग।

0

सांसद गोपालजी ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बीते दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रहस्यमय तरीके से हुई मृत्यु की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है। सांसद ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता थे। उन्होंने कम समय में बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया था। सुशांत के आकस्मिक निधन से आम लोगों तथा प्रशंसकों में गम का माहौल है। इस प्रतिभावान अभिनेता की मृत्यु संदेह युक्त स्थिति व संदिग्ध स्थिति में हुई थी। उनके दिवंगत होने का कारण अभी तक किसी को पता नहीं चला है।

मुंबई पुलिस के रवैये को देखकर लगता है कि राज्य पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिहार पुलिस को सहयोग न करना तथा बिहार पुलिस के साथ बदसलूकी करना इस बात को प्रमाणित करता है। सांसद ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग इसलिए की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here