दरभंगा: चाय बेचने वाला दिव्यांग नागेश्वर दास बना सिधौली पंचायत का मुखिया।

0

दरभंगा: बिहार पंचायत चुनाव का परिणाम दरभंगा के हायाघाट प्रखंड के शनिवार को जारी किया गया है । जिसमें एक चाय बेचने वाला हायाघाट प्रखंड के सिधौली पंचायत के पेठियागाछी गांव निवासी नागेश्वर दास को सिधौली पंचायत के मुखिया पद से विजय घोषित किया गया । बताया जाता है कि नागेश्वर दास अपने परिवार के साथ दरभंगा मुख्यालय स्थित आईजी कार्यालय के सामने चाय बेचना बेचने का काम लगभग 15 सालों से करते आ रहे है उसी चाय दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण करता था और बच्चों का शिक्षा दिलाता था । हायाघाट प्रखंड के सिधौली पंचायत की जनता ने नागेश्वर दास को सिधौली पंचायत से मुखिया पद पर बैठाया । वहीं नागेश्वर दास ने कहा कि यह जीत सिधौली पंचायत की जनता की है जो आज एक चाय बेचकर गुजर-बसर करने वाले को सिधौली पंचायत से मुखिया पद का कमान सौंपी है जिससे मैं सभी मतदाता मालिकों को तहे दिल से कोटि -कोटि प्रणाम करता हूं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here