दरभंगा : नगर निगम के पूर्व महापौर तथा राजद के वरीष्ठ नेता ओम प्रकाश खेड़िया ने बृहस्पतिवार को दरभंगा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे बाढ़ प्रभावित लोगों से भेंट मुलाकात कर हाल समाचार जाना।
श्री खेड़िया ने बासुदेवपुर, चिड़यमारा, करहटिया, कंसी, नर्कटिया ,केतुका,माधोपुर,चक्का, साहपुर समेत कई गाँवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होने जिला प्रशासन से माँग की है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे जिस जगह पर अब तक सामुदायिक रसोई नही शुरु किया गया है वहाँ इसे शीघ्र शुरु की जाय तथा जहाँ कहीं भी नाव की आवश्यकता है वहाँ अविलंब नाव उपलब्ध करायी जाय। श्री खेड़िया ने लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की भी अपील की।
