दरभंगा: हवा में स्वच्छता , कागज़ पर अभियान!

0

शहर बना नर्क, नगर निगम बेफिक्र ,शहरी विधायक को भी नही है चिंता!

दरभंगा नगर निगम ने शहर के सभी वार्डों को नरक बनाकर रख दिया है। चारो ओर गंदगी है और आम लोग इसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं। मौजूदा सरकार समस्याओं के निदान की दिशा में कोई पहल नहीं कर सकी है जिसका जीता जागता उदाहरण है यह तस्वीर। दरभंगा शहर के बेंता स्थित RB मेमोरियल अस्पताल के आसपास VIP सड़क के किनारे ये कूड़े का जमावड़ा लगा है। कई ऐसे मोहल्ले हैँ जहाँ महीनों से जलजमाव है और उसमें सुअर रेंगते हैं।

फ़ोटो : बेंता चौक लहेरियासराय

स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली निकाली गई एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया लेकिन जोश ठंडा हुआ तो सबकुछ भूल गए। न झाड़ू दिखी, न झाड़ू थामने वाले हाथ आगे बढ़े।वर्षों बाद भी हालात दुरुस्त नहीं हुए। गंदगी के कारण बीमारियां फैल रही हैं, लेकिन सफाई का राग अलापने वाले जिम्मेदार गायब हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से दरभंगा शहर के भाजपाइयों ने भी कदम से कदम मिलाई। BJP से शहरी विधायक संजय सरावगी ने भी हाथों में झाड़ू थाम शहर की सफाई की। मौजूदा हालात देखकर लगता है कि हवा में स्वच्छता है और कागज़ पर अभियान!

वहीँ बात अगर नगर निगम के मेयर की करें तो नगर निगम में फिलहाल बीजेपी नही है इसपर राजद का कब्जा है लेकिन जो सपने इन्होंने ढाई साल पहले दरभंगा शहर को बेहतर बनाने का दिखाया था वो सपने नगर निगम के इसी गंदगी में दिखाई दे रही हैं। आखिर लोग किसपर विश्वास करे? एक तो सरकारी मुलाजिम की ढुलमुल रवैया और दूसरा जनप्रतिनिधियों की वादाखिलाफी!

‘स्वच्छता अभियान को बेहतर बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि गंदगी फैलाने वालों पर शिकंजा कसा जाए। निकायों को चाहिए कि गंदगी करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here