दरभंगा: बेनीपुर सीट पर BJP से चंद्रमणि झा ने ठोका दावा,बोले-पार्टी देगी टिकट..जीत कर दिखाऊंगा!

0

दरभंगा/निशांत झा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचलें तेज हो रही हैं। इसी बीच जिले के बेनीपुर विधानसभा सीट के लिए बीजेपी जिलाध्यक्ष (कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) डॉ चन्द्रमणि झा ने अपना दावा ठोक दिया है।

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में बीजेपी नेता डॉ चन्द्रमणि झा ने कहा- मैं चौथी बार दरभंगा भाजपा कला संस्कृति मंच का अध्यक्ष हूँ। मैं तन से मन से कर्म से भाजपाई हूँ। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में मैंने समर्पित होकर संगठन व सामाजिक रूप से कार्य किया है। ‘ऐसे में बेनीपुर विधानसभा सीट पर मेरा हक बनता है। अगर पार्टी मौका देगी तो मैं बेनीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहूंगा।”

दरअसल बेनीपुर विधानसभा सीट अभी जेडीयू के कोटे में है। यहां से जेडीयू के विधायक सुनील चौधरी सिटिंग हैं। ऐसे में महागठबंधन के घटक दलों में जेडीयू की एक सीटिंग सीट पर बीजेपी नेता ने दावा ठोका है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में कानाफूसी शुरू हो गई है।

डॉ चन्द्रमणि झा ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से अपनी दावेदारी पेश की है।

पढ़िए क्या लिखा डॉ चंद्रमणि झा ने:-

संजय जयसवाल , गोपाल जी ठाकुर , सुशील चौधरी , संजय सरावगी , सुशील कुमार मोदी , जेपी नड्डा  जी!आपसबों से सादर अनुरोध है कि 2010 में बेनीपुर विधानसभा भाजपा का था। 2015 के जातीय घृणित समीकरण मे भाजपा यह सीट हारी.2020 में बेनीपुर के बहुसंख्यक भाजपा मतदाताओं के स्वाभिमान की रक्षा करते हुए इस सीट को भाजपा के पाले मे रखा जाय।

राजनीति मे कोई भी नेता दूसरे को ज्यादा आगे नहीं बढ़ने देना चाहता। आप सभी महानुभाव इस मिथक को तोड़ते हुए बेनीपुर से मुझे भाजपा का उम्मीदवार बनाने की कृपा करें।

मैं चौथी बार दरभंगा भाजपा कला संस्कृति मंच का अध्यक्ष हूँ। मैं तन से मन से कर्म से भाजपाई हूँ। मिथिला की विश्वप्रसिद्ध भाषा मे मेरी चौदह पुस्तकें प्रकाशित हैं। वर्त्तमान समय के सर्वाधिक चर्चित साहित्यकारों में से एक हूँ। M. A. (Double ), NET, Ph. D., Sangeet प्रभाकर मेरी योग्यता है। मैथिली फिल्मों मे, सीरियल मे एवं कम्पनी मे गीत लेखन एवं गायन करता रहा हूँ। जननी जन्मभूमि को समर्पित हूँ और भ्रष्टाचार का विरोधी हूँ। मेरी शिकायत कोई दुष्ट ही करेगा। मैं सबों का प्रिय हूँ।

2015 बेनीपुर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार का चुनाव अभिकर्ता रहा हूँ। 2019 में दरभंगा लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार का व्यय अभिकर्ता रहा हूँ। यूं भी अपनी कीर्त्ति से ईश्वर ने मुझे बहुत लोकप्रिय बना रखा है। विधायक के रूप मे जनसेवा कर पुण्य कमाना चाहता हूँ। जीवन का एक एक क्षण जनसेवा मे अर्पित करने का वचन देता हूँ।

मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसलिए अपनी बात रखी है कि मैं स्वाभिमानी हूँ। टिकट के लिए बड़े बड़े नेताओं के पीछे दौड़ नहीं लगा सकता। डॉ. चन्द्रमणि झा को विधायक बनने से झा को नहीं दल को ज्यादा लाभ होगा, इसका वचन देता हूँ।

वन्दे मातरम. बेनीपुरिया के ललकार, लड़त भाजपाई तैयार. स्वाभिमान पुनि जागि गेलैये, कमल फुलायत भोर भेलैये.

अब देखने वाली बात यह होगी कि साहित्य ,कला एवं ज्ञान सबों के धनी , मिथिला के मणि कहे जाने वाले “चन्द्रमणि” के दावे पर पार्टी नेतृत्व विचार करती है या नही..! यह तो भविष्य के गर्भ में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here