दरभंगा : बुलंद आवाज के धनी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ,जनसंघकालीन कार्यकर्ता व दरभंगा भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले जगदीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे. शनिवार की अहले सुबह दरभंगा शहर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. 77 वर्षीय बीजेपी नेता जगदीश शाह कई माह से काफी अस्वस्थ थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके सोशल मीडिया पर शोक संवेदना प्रकट करने वाले लोगों को तांता लग गया.
सुुुचना मिलते ही न्यूज़ ऑफ मिथिला ने उनके परिजन व बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ धर्मशीला गुप्ता से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका रो रोकर बुरा हाल है. प्रदेश मंत्री धर्मशाला गुप्ता ने फ़ेसबुस वॉल पर लिखा है कि “मेरे पास शब्द नहीं है मर्माहत हूं, आहत हूं भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पिता परम पूज्य जगदीश साह जी का निधन हो गया है..”

दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बीजेपी नेता जगदीश शाह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.सांसद ने कहा कि पिछले महीनें हमारे पिता और हमारे गुरु हमें छोड़कर चले गए , इतने कम समय अंतराल के बीच हम सबके राजनीतिक अभिभावक भी हम सभी को छोड़ चले गए. सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि इनके निधन से दरभंगा भाजपा के एक युग का अंत हो गया. सांसद ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
हायाघाट के जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने शोक व्यक्त करते हुए फ़ेसबुस वॉल पर लिखा है “भाजपा के आधार स्तम्भ मे से एक पुर्व जिला अध्यक्ष जगदीश साह जी नही रहे। संयोग देखीये 20 अप्रैल को उनसे मिल कर हाल समाचार लिया था।
बिमार थे, ऐसा नही लगा की इतना जल्दी हमलोगो को छोर कर चले जायेंगे। इश्वर उनके आत्मा को शान्ती प्रदान करे, उनके परिजन को दुख से लड़ने की शक्ति प्रदान करे।
