दरभंगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागरीक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने दरभंगा में एयरपोर्ट रनवे निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
बता दें भूमि पूजन के दौरान सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय विमानन मंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव और सांसद कीर्ति आजाद शामिल हुए. कीर्ति आजाद को सम्मानित नहीं करने से नाराज कीर्ति आज़ाद के समर्थकों ने कार्यक्रम के दौरान हंगामा किया. जिसके बाद कीर्ति आजाद ने भी प्रोग्राम का बहिष्कार किया.
कीर्ति आजाद का स्वागत नहीं किए जाने पर हंगामा कर रहे सर्मथकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
