आईटीआई दरभंगा द्वारा बॉडी सैनिटाइज़र का किया गया निर्माण

0

आईटीआई दरभंगा द्वारा बॉडी सैनिटाइज़र का किया गया निर्माण.

समाहरणालय परिसर में किया गया इनस्टॉल.

डीएम दरभंगा ने आईटीआई के नवोन्मेषी प्रयोग पर प्रसन्नता जाहिर किये.

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सभी लोंगो को अपने अपने हाथों को बराबर अच्छी तरह से साबुन से साफ करने अथवा सैनिटाइज़र का उपयोग करने का सलाह दिया गया है. सार्वजनिक स्थलों एवं कार्य स्थलों पर साबुन पानी से हाथ की सफाई में व्यवहारिक कठिनाई को देखते हुए जिलाधिकारी दरभंगा ने आईटीआई रामनगर के प्राचार्य को ऑटोमेटिक सैनिटाइज़र का निर्माण करने का निर्देश दिया था. उक्त के अालोक में आईटीआई के प्राचार्य ने लॉक डाउन अवधि में अपने सहयोगियों के साथ फूल बॉडी ऑटोमेटिक सैनिटाइज़र एवं पेडेस्टल हैंड सैनिटाइज़र का निर्माण कर आज समाहरणालय में जिलाधिकारी के समक्ष इसका डिमोंस्ट्रेशन कराया गया.


जिलाधिकारी ने आईटीआई रामनगर के नवोन्मेषी प्रयोग पर प्रसन्नता जाहिर किये और शाबासी दिए.
आईटीआई के प्राचार्य श्री ओम प्रकाश, चीफ इंस्ट्रक्टर श्री नीलमणि द्वारा बताया गया कि इस प्रोडक्ट को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों आदि में आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है.

बताया गया कि फूल बॉडी सैनिटाइज़र से सेकंड मात्र में ही व्यक्ति का पूरा शरीर सैनिटाइज़ हो जायेगा. इसका शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here