Common service center के सर्वेयर करेंगें जनगणना

0

न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क । आर्थिक जनगणना की बारीकियों को जिला निबंधन परामर्ष केंद्र DRCC भवन के कार्यशाला में समझाया गया।दिनांक 3 जून को आर्थिक जनगणना को लेकर जिला के सीएससी संचालकों की कार्यशाला आयोजित की गई इसमें कर्मियों को जनगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया मौके पर सीएससी के जिला प्रबंधक अमरेंद्र कुमार भारती ने कार्यशाला की अधयक्षता की एवं csc एवं आर्थिक जनगणना के बारे में बताए साथ में राकेश कुमार खान एवं अरविंद मोहन , सांख्यिकी विभाग के अधिकारी गन और इसके साथ-साथ डेढ़ सौ से अधिक दिल्ली उपस्थित थे इस कार्यशाला में बताया गया बताया गया सातवी आर्थिक जनगणना कैसे होगी एवं इसकी बारीकियों को विस्तारपूर्वक समझाया गया । इस बार सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्यभार सीएससी को दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here