प्रवासियों को ले जा रही बस और ट्रक के बीच टक्कर दो की मौत, दर्जनों घायल।

0

समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित शंकर चौक पर गुरुवार की सुबह प्रवासियों को ले जा रही बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी ।बस पूरी तरह चकनाचूर हो गया ।बस ड्राइवर और एक प्रवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ड्राइवर की पहचान कटिहार निवासी तरुण झा के रूप में हुई है। प्रवासी भी वहीं का रहनेवाला था।

घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए। सूचना मिलते ही उजियारपुर थानाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह सहित दल बल के साथ और सदर अस्पताल से मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। हादसे में दो अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि बस में सवार करीब तीन दर्जन प्रवासियों को चोट लगी है। एंबुलेंस से सभी को सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सभी प्रवासी मुंबई से स्पेशल ट्रेन से मुजफ़्फरपुर पहुंचे थे। जहां से सभी को कटिहार स्थित क्वारंटाइन सेंटर में बस से भेजा जा रहा था। इसी बीच हादसा हो गया। लोगों का कहना है कि ट्रक चालक के संतुलन खोने से हादसा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here