बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे सीएम नीतीश, दरभंगा के अदलपुर और सहोरवा का दौरा

0

दरभंगा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोटर बोट पर सवार होकर दरभंगा के बाढ़ प्रभावित गांव अदलपुर और सहोरवा पहुंचे। लोगों का हालचाल जाना। जिला प्रशासन की ओर से दी जा रही राहत कार्यों को देखा। कुशेश्वरस्थान प्रखंड के पक्षी विहार हेलीपैड पर नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर उतरा था। वहां से वे मोटर वोट से बाढ़ प्रभावित परिवारों का हालचाल लेने पानी से घिरे अदलपुर और सहोरवा गांव गए।


मुख्यमंत्री ने बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचकर हालात को देखा और उनसे जानकारी ली। अदलपुर तक जाने का रास्ता नहीं होने के कारण सीएम मोटरबोट से गए। सात मोटर बोट पर अधिकारियों की पूरी टीम सवार हुई थी। गांव पहुंचकर सीएम ने कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के
बारे में भी पूछताछ की।

सीएम नीतीश के साथ के साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, आयुक्त दरभंगा प्रमंडल मनीष कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (दरभंगा रेंज) अजिताभ कुमार, दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here