दरभंगा: बिहार के जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा की ओर से निकाली गयी कमला जनसंपर्क यात्रा गुरुवार को दूसरे दिन गौड़ाबौराम पहुंची। कार्यक्रम स्थल पर मिथिला की परंपरा के अनुसार उनका पाग चादर से स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यात्रा के उद्देश्य से परिचित करवाया।
Video link :
मंत्री श्री झा ने कहा कि यदि सिंचाई की व्यवस्था और बाढ़ का निदान हो जाए तो विकास में मिथिला का कोई हाथ नहीं पकड़ सकता। मूल रूप से इसी उद्देश्य के साथ कमला जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत की गयी है।
उन्होंने कहा कि कमला मिथिला की पवित्र नदी ही नहीं, अब विकास योजनाओं की कई धाराओं को लेकर बह रही है। नदी के तटबंधों के मजबूत होने से जहां लोगों को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी वहीं कमला तटबंध क्षेत्र में बसे मिथिलावासियों को टू लेन पक्की सड़क भी मिलेगी जो आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर कमला बलान तटबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से उसके ऊंचीकरण व पक्कीकरण करने की योजना शुरू की है। उन्होंने रसियारी पुल के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2007 की बाढ़ के दौरान जब वे यहां बाइक से आये थे तो उन्हें रसियारी पहुंचने में भारी परेशानी उठानी पड़ी थी। उन्होंने पहल कर तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम कराकर रसियारी में पुल का निर्माण कराया। कमला बलान नदी पर पुल बन जाने से लोग अब चार चक्का वाहनों से यहां पहुंच रहे हैं। मोटरसाइकिल पर सवार होकर कमला जनसंपर्क यात्रा पर निकले मंत्री श्री झा के काफिले को लोगों ने जगह-जगह रोककर भव्य स्वागत किया। यात्रा के कोठराम पहुंचने पर गौड़ाबौराम व किरतपुर प्रखंड के लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।
कोठराम रिंग बांध के पास आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि मिथिला को बाढ़ से निजात दिलाने के साथ सरकार कुशेश्वरस्थान को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए भी प्रयासरत है। चेकडैम का निर्माण और सिंचाई की क्षमता बढ़ाने से यहां के लोगों का पलायन रुक जायेगा। मिथिला के लोग अब पंजाब, हरियाणा, लुधियाना की ओर पलायन नहीं करेंगे।
इस अवसर पर राजद नेता विनोद मिश्र, अफजल अली खान, संजय झा, संतोष झा, पूर्व जिला परिषद सदस्य महादेव झा, सुमनजी मिश्र, मुखिया मुकेश झा, आशुतोष कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, सुरेश मुखिया, युवा कांग्रेस के महासचिव शंकर कुमार झा, मिंटू झा, कमलेश ठाकुर, प्रवीण कुमार नटवर, सरफे आलम, सुधाकर झा, अशोक झा सहित महागठबंधन के कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
