भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी के मन की बात सुनी

0

दरभंगा : भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी सह युवा उत्थान फाउंडेशन के संस्थापक राजीव ठाकुर ने अपने गौड़ा-बौराम विधानसभा के अंतर्गत बिरौल प्रखण्ड के ईटवा शिवनगर शक्ति केन्द्र स्थित बूथ संख्या :- 29 पर सप्तऋषियों के साथ प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर बीजेपी दरभंगा जिला के महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली मन की बात कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। श्री राजीव ठाकुर ने मोदी 2.0 के सफल एक वर्ष के कार्यकाल के लिए हृर्दयपूर्वक बधाई दिया और श्री ठाकुर ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी व निर्णायक नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा। कोरोना जैसे महामारी में 20 लाख हजार करोड़ की आर्थिक पैकेज देकर भारत को आत्मनिर्भरता की नींव रखे है प्रधानमंत्री जी का 6 वर्ष का कार्यकाल अभूतपूर्व रहा है प्रधानमंत्री के 6 वर्ष की उपलब्धियों व योजनाओं को बिहार के चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता जन जन तक पहुचाएँगे।


5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए। पानी संचित करने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए। योग और आयुर्वेद को अपने जीवन में उतारने से बीमारी से लड़ने की क्षमता विकसित होती है। अतः इसे हमें अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा। आयुष्मान भारत योजना से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले करोड़ों लोगों का उपचार मुफ्त में किया गया है। पोर्टेबिलीटी की सुविधा चालू होने से बिहार का कोई गरीब अगर चाहे तो, उसे वही सुविधा उसे देश के अन्य राज्यों में भी मिलेगा।
मौके पर कार्यालय प्रभारी वीरू पासवान, अमित अंगद, चंदन झा,राघव मिश्र, कैलू महतो,सतीश ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here