BJP MLA नितीश मिश्रा पर जबरन जमीन हड़पने का आरोप, पीड़िता ने कहा-पति को जान से मारने की जा रही साजिश..!

0

मेरी जमीन हड़पने और मेरे पति को जान से मारने की साजिश कर रहे हैं झंझारपुर के बीजेपी विधायक श्री नितीश मिश्रा : पीड़ित महिला

मधुबनी। झंझारपुर के वर्तमान बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा पर जबरन जमीन हड़पने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। पीड़ित महिला माला झा का कहना है विधायक जी की जमीन हमारी जमीन से सटी हुई है, इसलिए वो इसे हड़पना चाहते हैं। जबकि इस जमीन की रजिस्ट्री तत्कालीन रजिस्टार मधुबनी के जाँच के उपरांत 2020 में हुई थी। लेकिन विधायक जी के दबाव के कारण सीओ अंधराठाढ़ी दाखिल खारिज नहीं कर रहे हैं। हमने इसकी शिकायत डीसीएलआर झंझारपुर से किया है और इसपर जांच डीएम मधुबनी कर रहे हैं लेकिन अचानक 28 दिसंबर की शाम को पुलिस मेरे पति उदय चंद्र झा को गिरफ्तार कर के ले गई।
एफआईआर की कॉपी मांगने पर पुलिस देने से इनकार कर रही है।

साथ ही, पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि बीते 28 दिसंबर 2022 एक कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ जिसमें विधायक जी के निजी सहायक पंचू जी और एक व्यक्ति के बीच की बातचीत है जिसमें कहा जा रहा है कि उदय चंद्र झा उर्फ़ गुड्डू जी को नितीश मिश्रा के कोप से बच पाना मुश्किल है और इसका परिणाम बहुत बुरा मौत के सिवा कुछ भी नहीं है। यह बात कोई बुरा रूप लेकर ख़त्म होगा। इसका मतलब क्या समझा जाए? क्या विधायक नितीश मिश्रा प्रशासन और अपने लोगों के जरिए मेरे पति उदय चंन्द्र झा उर्फ़ गुड्डू झा की हत्या की साजिश कर रहे हैं?

क्या है मामला..?

दरअसल, मामला यह है कि, 24 सितंबर 2020 में जिले के ठाढ़ी निवासी उदय चंद्र झा की पत्नी माला झा ने 24 सितम्बर 2020 में एक जमीन देवानंद झा जी से खरीदी और रजिस्ट्री करवाया। यह जमीन विधायक जी के जमीन से लगा हुआ है। उनका आरोप है कि इसे विधायक जी हड़पना चाहते हैं। जमीन खरीदने के बाद झंझारपुर विधायक नितीश मिश्रा जी ने पीड़िता को बुलाकर उक्त जमीन देने या उसके बदले में नेशनल हाईवे पर एक जमीन देने को कहा था जिसे देने मना कर दिया। उसके बाद विधायक ने अंधराठाढ़ी के CO प्रवीण कुमार वत्स पर दबाब बना कर दाखिल ख़ारिज होने नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि सीओ अंधराठाढ़ी पैसे लेनदेन करके इसे रोक रखा है जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत DSLR झंझारपुर में किया। अभी दाखिल ख़ारिज मामले की जाँच DM मधुबनी कर रहे हैं। बावजूद नितीश मिश्रा गुंडागर्दी के बल पर जमीन हड़पना चाहते हैं। उनका कहना है नितीश मिश्रा जमीन का कागज दिखाने के वजय अलग अलग षड्यंत्र कर रहे है कहा जा रहा है कि जब पीड़िता 28 दिसंबर 2022 को अपने जमीन की साफ सफाई करवा रही थी तभी दोपहर करीब 3 बजे के आसपास पुलिस आई थी और साथ में सीओ अंधराठाढ़ी भी मौजूद थे. सभी अधिकारी स्थिति देखकर वापस चले गए, फिर शाम 6 बजे के आसपास अचानक पुलिस आई और पीड़िता के पति उदय चंद्र झा को गिरफ्तार कर के ले गई। पुलिस से जब बात की गई कि आपने किस आधार पर गिरफ्तार किया है तो पुलिस अधिकारीयों का कहना था कि ऊपर से मौखिक आदेश प्राप्त हुआ है। लेकिन जब 29 दिसंबर जब पीड़िता FIR कॉपी मांगने थाने पहुंची तो पुलिस ने FIR कॉपी देने से इनकार कर दिया। बता दें कि, पीड़िता पूर्व में जनता दरबार में भी अपनी अर्जी दिया था और मुख्यमंत्री जी से मिली थी जिसके बाद उन्होंने दाखिल ख़ारिज करने के लिए आदेश भी दिए थे।बावजूद आजतक दाखिल ख़ारिज नहीं हुआ इसको लेकर एकबार फिर पीड़िता की ओर से जनता दरबार में अर्जी लगाई गई है। साथ ही, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव, बिहार के DGP से अपनी गुहार सभी डॉक्यूमेंट के साथ लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here