भाजपा नेता राजीव ठाकुर के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सुना पीएम मोदी के “मन की बात”।

0

दरभंगा। भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव ठाकुर के नेतृत्व में गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र स्थित साहो पंचायत में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना। प्रखर राष्ट्रवादी व नव भारत के संकल्प लेने वाले पुरोधा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को गंभीरता के साथ सुना। इस दौरान राजीव ने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम का संबोधन एक गीत के जरिए की, सृजन शास्वत है..।

बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि देश कोरोना से लड़ रहा है। बहुत सारे लोग ये पूछते है कि ये साल कब खत्म होगा, तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत तो वीरों का देश है, जो कभी चुनौतियों से घबराता नहीं है। लोगों को सतर्कता बरतनी है। मास्क पहनना और दो गज की दूरी बनाना बहुत जरूरी है। कोई भी लापरवाही न बरते, अपना भी ख्याल रखें और दूसरों का भी ख्याल रखें। कहा कि दो बातों पर बहुत फोकस करना है। पहला कोरोना को हराना और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना, उसे ताकत देना।

पीएम मोदी ने चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाकर देखनेवालों को करारा जवाब मिला है। भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। राजीव ने कहा कि हमें अपने प्रधानमंत्री के द्वारा बताएं हुए मार्ग पर चल कर ना सिर्फ कोरोना वायरस नामक महामारी को हराना है, बल्कि देश के अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।मौके पर भाजयुमो के जिला महामंत्री घनश्याम राय, प्रवीण पोददार, प्रफुल्ल, रमाशंकर ठाकुर, हीरा प्रसाद ठाकुर सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here