BJP प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुड़ ने जार्ज फर्नांडिस के निधन पर जताया शोक,कहा- उन्होंने मजदूर व कमजोर तबके के लोगों के लिए आजीवन संघर्ष किया

0

दरभंगा, संवाददाता । पूर्व विधायक सह बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोपाल जी ठाकुड़ ने पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है. श्री ठाकुड़ ने शोक संदेश में कहा है कि फर्नांडिस ने मजदूरों एवं कमजोर तबके के लोगों के लिए आजीवन संघर्ष किया और उन्हें नेतृत्व प्रदान किया. उन्होंने सांसद और देश के अनेक उच्च पदों पर रहते हुए देश की उलेखनीय सेवा की है. श्री ठाकुड़ ने उनके परिजनों के प्रति सवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

बता दें कि पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली में उन्होंने सुबह 7 बजे आखिरी सांस ली. फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे, वो अल्जाइमर नाम की बीमारी से परेशान थे. आखिरी बार वो अगस्त 2009 से जुलाई 2010 के बीच तक राज्यसभा सांसद रहे थे. वाजपेयी सरकार के दौरान जॉर्ज फर्नांडिस देश के रक्षामंत्री थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here