मधुबनी : कोरोना से हाल बेहाल है। यहाँ अस्पतालों का भी बुरा हाल है। आर्थिक रूप से सामान्य वर्ग मास्क, सेनिटाइजर व दवाई के लिए अपने क्षेत्र के विधायक हरिभूषण ठाकुर “बचौल” को याद कर रही है, लेकिन विधायक श्री ठाकुर क्षेत्र से गायब हैं।
वहीँ दूसरी ओर पूर्व विधायक फ़ैयाज़ अहमद लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्या सुन रहे हैं साथ ही उन्हें मास्क (Mask), सेनेटाइजर (Sanitizer) और दवाई भी उपलब्ध करवा रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दिशा-निर्देश के आलोक में राजद ने पूरे सूबे में कोविड केअर सेन्टर खोल, लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद के नेतृत्व में कोरोना संक्रमित से बचाव को लेकर डाक्टरों की उचित सलाह मास्क, सैनिटाइजर एवं कुछ आवश्यक दवाएं कई पंचायतों में शिविर लगाकर लोगो के बीच वितरण कर रहे हैं।
रविवार को खंगरैठा उच्च विद्यालय परिसर में शिविर लगाकर लोगो के बीच फेस मास्क, सैनिटाइजर दवाइयां सैकड़ो लोगो के बीच वितरण किया। इस मौके पर राजद के पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में सरकार द्वारा विमार लोगों को जैसे तैसे भगवान भरोसे छोर दिए हैं। पूर्व विधायक श्री अहमद ने साफ लब्जो में कहा कि सरकारी अस्पताल तो स्वयं बीमार है।
रोगी की देखभाल कौन करेगा? इस महामारी में भी डॉक्टर सरकारी अस्पताल से लापता रहते हैं, जिसे कोई देखने वाला नही हैं। राजद हमेशा गरीब गुरबों की आवाज बनी रही है, एवं भविष्य में भी वह जनता की आवाज बनी रहेगी। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष जय जय राम यादव, ग्रीश यादव, पान सरकार यादव, राजीव यादव, अरुण यादव, मोहन यादव सहित आमजन लोग उपस्थित थे।
