नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) को बिहार में नया प्रदेश अध्यक्ष (State President) मिल गया है. उमेश कुशवाहा को जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष का पद सौंपा गया है. सीएम नीतीश (CM Neetish) कुमार ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उमेश के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद कार्यसमिति ने इस पर सहमति जता दी है. अब उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) बिहार में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे.
फिलहाल वशिष्ट नारायण सिंह जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष हैं, लेकिन स्वास्थ कारणों (Health Reasons) से वह इस पद पर नहीं बने रहना चाहते थे, जिसकी वजह से बिहार (Bihar) में पार्टी की कमान अब उमेश कुशवाहा को सौंप दी गई है. लवकुश समीकरण को ध्यान में रखकर उमेश कुशवाहा को प्रदेश की कमान सौंपी गई है.
उमेश कुशवाहा को बिहार में पार्टी की कमान सौंपे जाने के बीच उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. उमेश कुशवाहा पहले विधायक भी रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक कुशवाहा से पहले रामसेवक का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे चल रहा था, लेकिन आखिरी समय में फैसले को बदल दिया गया. उसके बाद उमेश कुशवाहा के नाम पर सहमति बन गई और उन्हें अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी गई है.
