न्यूज़ डेस्क।
पटना/दिल्ली।
बिहार दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने बिहार के स्थापना दिवस पर अपने शुभकामना संदेश में शुक्रवार को कहा, “वीरों और महापुरुषों की धरती के निवासियों को बिहार के स्थापना दिवस पर मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि प्रगति के पथ पर बढ़ चला यह प्रदेश विकास के लिए नए मानदंड स्थापित करता रहे।”
उल्लेखनीय है कि बिहार की स्थापना 22 मार्च 1912 में हुई थी। बिहार को राज्य का दर्जा 26 जनवरी 1950 को मिला। बिहार दिवस के मौक पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी बधाई दी। सीएम ने ट्वीट कर बिहार दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष और राजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर बिहार दिवस की बधाई दीं। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा बिहार दिवस के अवसर पर सभी प्रदेश वासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई। आपसी प्रेम, विश्वास, भाईचारे, सामाजिक समरसता, एवं धार्मिक सद्भाव बनाकर रखते हुए हम सभी बिहार की उन्नति, प्रगति, विकास और समृद्धि में निरंतर योगदान करते रहेंगे। आइये मिलकर बिहार के गौरव को आगे बढ़ाएं। इसी तरह सोशल मीडिया पर भी बिहार एवं अन्य राज्यों के लोगों ने बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी।
