न्यूज ऑफ़ मिथिला,इंटरटेनमेंट डेस्क । अब बिग बॉस के फिनाले में दीपक ठाकुर को उसके चाहने वाले ही पहुंचा सकते हैं। बिग बॉस 12 के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भाग्यशाली कंटेस्टेंट सुरभि राणा बन गई है। दीपक ठाकुर समेत आधा दर्जन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं। इन पर खतरे की तलवार लटक रही है। इनकी वापसी के लिए एक बार फिर वोटिंग शुरू हो चुकी है। वोटिंग में पिछड़ने वाले दो कंटेस्टेंट्स बेघर कर दिए जाएंगे। अंतत: पांच कंटेस्टेंट्स के बीच फाइनल मुकाबला होगा। हालांकि, बिग बॉस के घर में दीपक ठाकुर अब भी दमखम के साथ आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। हाल में जब सलमान खान के साथ शाहरुख खान बिग बॉस के घर पहुंचे तो दीपक ठाकुर को एक बार फिर अपना फन दिखाने का मौका मिला। सलमान खान ने बताया कि दीपक बहुत अच्छा गाना गाता है। शाहरुख के कहने पर उसने दिलवाले फिल्म का गाना- रंग दे तू मोहे गेरुआ. सुनाया भी। शाहरुख को उसकी प्रस्तुति खूब पसंद आयी। सलमान ने यह भी बताया कि दीपक ठाकुर अच्छा ट्रांसलेटर भी है। दीपक ने शाहरुख के एक मशहूर डायलॉग को अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया और उसने खूब ताली बटोरी।
बिहार समेत देश के सभी शहरों में दीपक ठाकुर ने टीवी दर्शकों को अपना फैन बना लिया है। दूर-दूर से पुरुष व महिला फैन परेशानी उठाकर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे आथर गांव में दीपक के घर पहुंच रहे हैं। रांची के हम्माद राशिद ने दीपक के समर्थन में अपील करते हुए पोस्टर निकाला है। पिछले सप्ताह राशिद आथर और फिर शहर के दामुचक स्थित दीपक के आवास पहुंचे। गत 28 नवंबर को अलवर की एक शिक्षिका दीपक के परिवार वालों से मिलने पहुंची। दीपक के कॉलेज से गांव का पता लेकर वह आथर जा पहुंची। देर शाम वह नाव से नदी पार की और फिर शहर में दीपक की मां-बहनों से मिली।
मुजफ्फरपुर जिले के आथर गांव निवासी दीपक के पिता पंकज ठाकुर को विश्वास है कि अगर दीपक फाइनल में प्रवेश कर गया तो बिग बॉस 12 की ट्रॉफी जीतकर ही लौटेगा। वे कहते हैं कि अगर दीपक को कम वोट मिले तो दूसरे कंटेस्टेंट्स बाजी मार लेंगे। उन्होंने देश भर में फैले दीपक ठाकुर के चाहने वालों और खासकर मुजफ्फरपुर व मिथिला समेत बिहार के लोगों से जमकर वोटिंग की अपील की है।
पिछले सप्ताह बिग बॉस के घर से लौट रहे पंकज ठाकुर जब मुम्बई हवाई अड्डे पर पहुंचे तो कई लोग आकर पूछने लगे-आप दीपक के पापा हैं। सब चिल्लाए-दीपक के पापा! सब बारी-बारी से पंकज ठाकुर के साथ सेल्फी लेने लगे। पटना हवाई अड्डे से बाहर निकलते समय भी ऐसा ही हुआ। बाहर दीपक के समर्थन में नारेबाजी होने लगी।
कलर्स चैनल रियलिटी शो राइजिंग स्टार की उपविजेता मैथिली ठाकुर ने भी दीपक को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। मैथिली ठाकुर बताती हैं कि वो ख़ुद भी बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन है और शुरू से ही वो बिग बॉस की शो देखते आ रही है।
