पटना, 01 अप्रैल।
एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 409 पटना एयरपोर्ट पर लैंड करते समय पक्षी से टकरा गई। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैं कि दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट थी। रविवार को पक्षी के टकराने से विमान के इंजन में खराबी आ गई। हालांकि पायलट ने किसी तरह विमान को सुरक्षित लैंड कराया। पटना एयरपोर्ट पर तकनीशियनों ने खराबी दूर करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। इस वजह से नई दिल्ली जाने वाली विमान संख्या एआई 410 को रद्द कर दिया गया हैं। अचानक विमान रद्द होने पर टिकट वापसी व वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया। इधर, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने विमान से पक्षी के टकराने की बात से इनकार किया है और विमान रद्द होने की वजह तकनीकी खराबी बता रहे हैं। दरअसल, रविवार को एयर इंडिया की यह फ्लाइट तय समय से पहले ही सुबह 11.56 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी।
इस दौरान विमान के इंजन से पक्षी टकरा गया, जिससे इंजन में खराबी आ गई। पायलट व तकनीशियनों ने इंजन ठीक करने का प्रयास किया। यही विमान पटना एयरपोर्ट से एआई 410 बनकर दिल्ली के लिए दोपहर 12.40 बजे उड़ान भरता। इसमें लगभग 100 यात्री सवार थे। जब इंजन ठीक नहीं हुआ तो यात्रियों को वापस टर्मिनल भवन भेज दिया गया। दो-तीन घंटे तक यात्री विमान ठीक होने का इंतजार करते रहे। जब घोषणा की गई कि विमान आज उड़ान नहीं भरेगा तो यात्री हंगामा करने लगे। यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे कुछ यात्रियों को एआई 416 से दिल्ली भेजा गया। बचे यात्रियों के टिकट वापस कर दिये गए। दिल्ली से पहुंचे तकनीशियन पटना में विमान के इंजन की खराबी दूर नहीं हुई तो एयर इंडिया की विमान संख्या एआई 415 से इंजीनियरों की टीम यहां पहुंची। वे पूरी रात इसे दुरुस्त करने में जुटे रहे। देर रात तक इंजन की खराबी दूर नहीं हो पाई थी।इंजन की खराबी दूर नहीं हुई तो एयर इंडिया की विमान संख्या एआई 415 से इंजीनियरों की टीम यहां पहुंची। वे पूरी रात इसे दुरुस्त करने में जुटे रहे।
