मृतक के घर पहुंचे बेनीपुर विधायक, परिजन को दी सहायता राशि

0

दरभंगा: जिले के बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ विनय कुमार चौधरी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न गांव में पहुंचकर आपदा पीड़ित 5 परिवारों के बीच राहत राशि का वितरण कर मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्ति की और विपति की घड़ी में धैर्य एवं संयम से काम लेने की सलाह दी ा विधायक श्री चौधरी ने आज हावीभौआर गांव पहुंचकर मृतक गुणानंद झा कि पत्नी मीरा देवी को ₹4 लाख का चेक प्रदान करते हुए उन्हें इस विपत्ति की घड़ी में धैर्य एवं संयम से काम लेने की अपील की ा ज्ञात हो कि गुणानंद झा की मौत आज सुबह 5 बजे शौच के दौरान पैर फिसलने कि वजह से गहरे पानी में चले जाने से पानी मे डूबकर हो गई थी ा इस दुखद घटना कि जानकारी जब आज सुबह विधायक विनय चौधरी को मिली तो उन्होंने अंचलाधिकारी से बात कर तुरत मृतक के परिजनों को आपदा कि राशि दिये जाने के लिये निर्देश दिया फिर खुद अंचलाधिकारी संग मृतक के घर पहुँचकर मृतक कि पत्नी को आपदा कि राशि प्रदान कि जबकि मृतक के शव का अभी दाहसंस्कार भी नहीं हुआ था । वहीं विधायक कि त्तपरता पर ग्रामीण आपस मे ये भी चर्चा करते दिखे कि विनय चौधरी द्वारा विपत्ती काल में आमजन के लिये त्तपरता दिखाना कोई नई बात नहीं ये स्वभावतह ऐसे कामो के लिये लोगों में जाने जाते हैं ,दूसरी ओर ऊपरदहा गांव के गोविंद चौपाल की मौत गत दिनों झंझारपुर में एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी उनके परिजन जय नाथ चौपाल को ₹400000 की सहायता राशि आपदा राहत मद से सौंपा गया ा साथ ही मृतक के साथ आंशिक रूप से घायल श्रवण कुमार राय पिता गौरी शंकर राय को भी ₹4300 की सहायता राशि दी गई ा इधर हरिपुर पंचायत के बदरबन्ना निवासी मोहम्मद सलमान की मौत पानी में डूबकर हो गई थी उनके परिजन नसीमा खातून को विधायक ने ₹400000 का चेक देते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और विपत्ति के घड़ी में धैर्य से काम लेने की सलाह दी ा साथ ही माधोपुर पंचायत के आशीष कुमार मंडल की मौत गत दिनों पानी में डूबकर हो गई थी उनकी माता सविता देवी को ₹400000 की राहत राशि आपदा प्रबंधन विभाग से विधायक द्वारा सौंपा गया ा साथ ही सभी परिजनों को धैर्य एवं संयम की अपील करते हुए राहत की राशि का सदुपयोग करने की अपील की ा इस अवसर पर अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा , उप प्रमुख प्रेम कुमार झा ,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा ,अमित कुमार राय बिट्टू सहित दर्जनों भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here