Msu की वजह से Mlsm कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने पद से दिया इस्तीफ़ा,कहा-अनावश्यक हस्तक्षेप करते हैं एमएसयू के लोग

0

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की शहर स्थित अंगीभूत इकाई एमएलएसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव को भेज दिया है। प्रो. मिश्र ने इस्तीफे का कारण पूछे जाने पर बताया कि कॉलेज के विकास के मामले में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेताओं के अनावश्यक हस्तक्षेप से काम करने में परेशानी हो रही है। मालूम हो कि कॉलेज के वरीयतम शिक्षक प्रो. मिश्र आम छात्रों के बीच लोकप्रिय होने के साथ ही विश्वविद्यालय सीनेट और सिंडिकेट के निर्वाचित सदस्य भी हैं। अभी हाल ही में उन्होंने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया था। उनके इस्तीफे के निर्णय से उन्हें जानने वाले सभी लोग हतप्रभ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here