अश्लीलता के खिलाफ आवाज उठाने पर आस्था मिश्रा को मिल रहा है फोन से धमकियां..

0

न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क।
सुपौल,26 अक्टूबर।

आस्था मिश्रा मैथिली सिनेमा जगत की बहुत सारी लघु सिनेमा मे अभिनय कर चुकी है, और आज के समय मे गायिकी के क्षेत्र में लोगों के दिलों पर राज कर रही है। बता दूं कि गायिका आस्था मिश्रा कुछ दिनों से परेशान चल रही हैं।
आस्था मिश्रा ने कहा कि कुछ दिन पहले वे अपने फेसबुक पेज पर लाईव आयी, जिसमे वे अपने फेसबुक लाईव में वो मैथिली संगीत जगत में फैल रही अश्लीलता के खिलाफ अपने बात रखने के मकसद से लाइव हुई थी, उसी दिन से उन्हें कुछ अज्ञात लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है।


आस्था मिश्रा ने कहा कि उन्हें कुछ अनजान नंबर से बार-बार फोन कर के फेसबुक लाइव आने के कारण धमकी दिया जा रहा है, साथ ही उनके साथ आपतिजनक बात करतें है। इतना ही नहीं आस्था मिश्रा को ये भी कहा गया यदि आप इस तरह से लाइव आकर कुछ बोला तो तुम्हारी गंदी वीडियो बनाकर उसको वायरल कर देंगे, जिसके लिए कोई प्रशासन काम नही देगा। इसी सबको देखते हुए वे दो दिन पहले वे नजदीकी थाना में आवेदन दी थी लेकिन इस पर प्रशासन ने कोई संज्ञान नही लिया। जिसके बाद आस्था मिश्रा सुपौल के एसी पी को आवेदन देकर अपने सुरक्षा हेतु गुहार लगाई और सुपौल थाना में भी एफआईआर दर्ज करवाई। थाना प्रभारी ने कहा कि हम बहुत ज्लद ही दोषी को पकर लेंगे। अभी फिलहाल थाना में सभी नंबर दे दिया गया है, और थाना अपना काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here