सोमू कर्ण।
दरभंगा।
ये तस्वीर जिसमें ये दर्शाता है कि बिहार सड़कों के मामले में अभी भी पिछड़ी हुई है। यह सड़क दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत रामभद्रपुर, श्रीदिलपुर निमैठी को जाती है। इस सड़क में एक बीएड कॉलेज भी स्थित है, जहाँ बीएड एवं डीएलएड कोर्स के लिए दूर-दूर से छात्र-छात्राएं आतें हैं। बता दूं कि बहादुरपुर प्रखंड विधायक भोला यादव हैं, जिन्हें ये सड़क कभी नजर नही आई है। यहां के लोग बताते हैं कि इसी सड़क में आगे चलकर एक क्रांति चौक हैं जहाँ आजादी के समय आंदोलन के लिये क्रांतिकारी बैठक हुआ करती थी। लेकिन जिन आंदोलनकारियों ने इसे अपना जगह बनाया वही जगह आज खंडहर समान दिखाई देती है।
सड़क की जडजड़ स्थिति
सड़क के बीच में है 3 फिट के गड्ढे
यूं कहें बिहार सरकार के विकास का पोल ये सड़क खोलती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये लगातार तीसरा साशनकाल है, लेकिन इस सड़क की ओर किसी का नजर आजतक नही गया है। इस सड़क की स्थिति लगभग 14 साल से ऐसी की ऐसी हीं है। इस सड़क से लगभग 15-20 गांव के लोग रोज गुजरतें हैं। सैकड़ो छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए रोजाना इस सड़क से होकर गुजरतें हैं।
