आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मेहनत लाया रंग, हड़ताल खत्म करने के लिए आईसीडीएस करेगी वार्ता

0

सोमू कर्ण।
पटना,13 दिसम्बर।

समेकित बाल विकास (आईसीडीएस) निदेशालय बिहार ने बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन(एटक), बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका संघ(सीटू), बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ(स0 एक0 टी0 यू0 आई0) को पत्र जारी करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने के लिए वार्ता को बुलाया है। बता दूँ की बिहार के सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका पिछले 5 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चली गयी है, जिसके कारण आंगनबाड़ी में दी जाने वाली सुविधाएं प्रभावित हो रही थी। पूरे बिहार भर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर तालबंदी थी, जिसे प्रमुखता से लेते हुए आईसीडीएस बिहार ने आज 13 दिसम्बर को अधोहस्ताक्षरी प्रकोष्ठ में हड़ताल समाप्त करने के लिए बैठक बुलाई है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ दोगली नीति अपना रही है, जिसके कारण 15 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर तालाबंदी व अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हम लोग डटे रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here