मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के नवरत्न टोल से 15 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। कारोबारी गौरी शंकर सहनी के घर छापामारी की गई, जिस दौरान कारोबारी के घर से 15 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। जिसके बाद कारोबारी गौरी शंकर सहनी मौके से भागने लगा, जिसे बिस्फी पुलिस के दल बल ने धर दबोच लिया।
बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नवरत्न टोल में घर से शराब कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एएसआई उदय सिंह, सुरेश चौधरी सहित दल बल के द्वारा छापेमारी की गई। जहाँ से 15 बोतल नेपाली शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
