पूरी दुनियां में मिथिला का नाम रोशन कर रहे हैं मधुबनी के लाल। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

बिहार : बिहार के मधुबनी जिले में जल्द ही मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पीटल खुलने वाला है। आईसीयू, ओपीडी,टेस्टिंग लैब सहित सारी सुविधाओं से लैश हॉस्पिटल का निर्माण हो रहा है। शिला देवी हॉस्पिटल जल्द ही मधुबनी में भी खुलनेवाला है। अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें सारी सुविधाएं लोगों को मिलेंगी।

अभिनेता धीरेन्द्र ठाकुर जल्द ही अपनी माँ शीला देवी के नाम पर जिले में मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पीटल निर्माण करवा रहें है। धीरेन्द्र ठाकुर बिहार के मधुबनी जिले के बासोपट्टी संभाग के रहनेवाले है। हर बेटे की तरह उन्हें भी अपनी मां से काफी लगाव है। मिथिला क्षेत्र में फलहाल इस हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जारी है। जल्द ही ये तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इस हॉस्पिटल को शुरू किया जाएगा।

बिहार के मिथिला क्षेत्र मधुबनी के रहने वाले अभिनेता धीरेन्द्र ठाकुर फीचर फिल्म ‘वन रक्षक’ एक फॉरेस्ट गार्ड की आपबीती है जो बचपन से ही धरती मां से प्रेम करता है। इस फिल्म में ग्लोबल वार्मिग और प्रकृति के संरक्षण की बात पुरजोर तरीके से की गई है। लेखक जितेंद्र गुप्ता ने फिल्म में प्राकृतिक संरक्षण और विकास को बड़े अच्छे तरीके से जोड़ा है।

इसी वर्ष मार्च को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल “शीला देवी हॉस्पिटल” का उद्धघाटन समारोह हुआ। इस अस्पताल में फिलहाल 50 बेड हैं, फॉर्मेसी है, लैबोरेटरी है, करीब 40 डॉक्टर हैं। ICU और ओपीडी भी है। यह एक मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पिटल हैं। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता राजेश जैस और निर्माता पवन शर्मा भी मौजूद थे।

अभिनेता धीरेन्द्र ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने जो 21 दिन का लॉक-डाउन किया है , उसमें उनका सहयोग करें। हम जल्द ही इस संकट की घड़ी से बाहर निकल आएंगे। शिला देवी हॉस्पिटल जल्द ही मधुबनी में भी खुलनेवाला है। अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है।

अभिनेता धीरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि उनकी टीम ने घर-घर जाकर प्रतिदिन 50-100 लोगों को खाना दे रही हैं। 10-20 घरों में जाकर सभी लोगों का हेल्थ चेकअप कर रही हैं और दवाईयां बाँट रहे हैं। अभी तक 500 मास्क और सैनिटाइजर बाँट चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here