57 साल बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर दरभंगा के लाल किले पर फहराया तिरंगा

0

न्यूज डेस्क. गणतंत्र दिवस के अवसर पर शनिवार को “मिथिला स्टूडेंट यूनियन” एवँ “गौरवशाली दरभंगा” के संयुक्त तत्वावधान से शहर स्थित ऐतिहासिक राज किले पर झंडोतोलन किया गया। गौरवशाली दरभंगा और मिथिला स्टूडेंट यूनियन के युवाओं ने 62 फीट की ऊंचाई को फ़तह कर धरोहर के प्रति दिखाई अपनी सजगता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 57 सालों से वीरान पड़े दरभंगा के लाल किले पर पहली बार भारतीय तिरंगा फहराया गया। हालांकि विगत वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी 15 अगस्त को झंडा फहराया गया था वो भी पहली बार 56 वर्षों बाद ।

गौरतलब है कि दिल्ली के बाद देश में यह दूसरा लाल किला है जिसे दरभंगा राज ने बनवाया था। इसकी उँचाई 62 फीट है। ज्ञात हो कि अंतिम बार इस किला पर महाराजा कामेश्वर सिंह ने 1962 ई. में तिरंगा लहराया था । उसके बाद पिछले वर्ष आजादी दिवस के अवसर पर गौरवशाली दरभंगा टीम और मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने इस किले पर तिरंगा लहरा कर इतिहास रचा था। इस बार भी दोनों टीमों ने गणतंत्र दिवस समारोह को दरभंगा के लिए ऐतिहासिक पल बनाने के लिए भारतीय ध्वज को 62 फीट की ऊंचाई पर लहराकर दरभंगा के आवाम से अपनी धरोहर और तिरंगा की शान को हमेशा बरकरार रखने के लिए आह्वान किया और इतिहास को दोहराया।

गौरवशाली दरभंगा के मनीष राज, राहुल कुमार, अविनाश आनंद एवं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अभिषेक कुमार झा और नीरज कुमार ने तड़के किले पर चढ़कर झंडोत्तोलन किया।

मौके पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमरा यह प्रयास सरकार और प्रशासन को मिथिला के ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित और संवर्धित करने की प्रेरणा प्रदान करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर साल आमजन के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह सिलसिला जारी रखेंगे। मनीष राज ने कहा कि दूसरी बार यह कारनामा कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह सुनहरा अवसर स्वर्गीय महाराज कामेश्वर सिंह के बाद मुझे प्राप्त हुआ है। एक लंबे अरसे से वीरान पड़े दरभंगा के लाल किला पर झंडा लहराता देख लोगों में हर्ष है, खुशी है। साथ ही मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अभिषेक कुमार झा ने भी कहा कि तमाम कठिनाइयों का सामना करने के बाद भी 62 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराने का अवसर प्राप्त हुआ।

मौके पर गौरवशाली दरभंगा के कल्पराज, रवि प्रकाश, दीपेश, दिवाकर, दीपक,अनूप, मधुकर, प्रिंस, कुमार अभिषेक, अनिकेत,आशु, पीयूष, शुभम, सत्यम और मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के ऋषि, सुमित माउंबेहटिया, सागर सिंह, ऋचा ,अर्जुन ,रंजन राघवेंद्र आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here