264 प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर में आवासित 14,257 प्रवासी व्यक्तियों को मुहैया कराई जा रही सभी सुविधाएं।
दरभंगा : कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु देशव्यापी लॉक डाउन से प्रभावित राज्य के बाहर से आये हुए सभी प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोंगो को उनके गृह प्रखण्ड मुख्यालय अवस्थित क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया है।
क्वारंटीन सेंटर में ठहराए गये सभी प्रवासियों को रुचिकर नाश्ता खाना, आरामदायक आवासन, मनोरंजन हेतु टीवी, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही हैं. क्वारंटीन सेंटर में पहुंचने के साथ ही सभी व्यक्तियों को व्यक्तिगत उपयोग हेतु डिग्निटी एवं सैनिटरी किट्स उपलब्ध करा दिया हैं.
दरभंगा जिला के सभी 18 प्रखण्ड मुख्यालयों में अबतक 264 क्वारंटाइन सेन्टर क्रियाशील है। इसमें कुल 14,257 प्रवासी मजदूर/अन्य व्यक्ति ठहरे हुए हैं।
इसमें दरभंगा सदर प्रखण्ड के 05 क्वारंटाइन सेन्टर में कुल 330 लोग आवासित है। वहीं नगर क्षेत्र के 06 क्वारंटाइन सेन्टर में 405 लोग, बहादुरपुर प्रखण्ड के 11 क्वारंटाइन सेन्टर में 667 लोग, हायाघाट प्रखण्ड के 06 क्वारंटाइन सेन्टर में 337 लोग, हनुमाननगर प्रखण्ड के 08 क्वारंटाइन सेन्टर में 542 लोग, जाले प्रखण्ड के 15 क्वारंटाइन सेन्टर में 901 लोग, सिंहवाड़ा प्रखण्ड के 13 क्वारंटाइन सेन्टर में 840 लोग, केवटी प्रखण्ड के 12 क्वारंटाइन सेन्टर में 590 लोग, बहेडी प्रखण्ड के 27 क्वारंटाइन सेन्टर में 1139 लोग, मनीगाछी प्रखण्ड के 18 क्वारंटाइन सेन्टर में 602 लोग, तारडीह प्रखण्ड के 08 क्वारंटाइन सेन्टर में 437 लोग, बेनीपुर प्रखण्ड के 19 क्वारंटाइन सेन्टर में 934 लोग, अलीनगर प्रखण्ड के 14 क्वारंटाइन सेन्टर में 757 लोग, बिरौल प्रखण्ड के 26 क्वारंटाइन सेन्टर में 1633 लोग, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के 10 क्वारंटाइन सेन्टर में 766 लोग, घनश्यामपुर प्रखण्ड के 09 क्वारंटाइन सेन्टर में 721 लोग, किरतपुर प्रखण्ड के 09 क्वारंटाइन सेन्टर में 556 लोग, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के 24 क्वारंटाइन सेन्टर में 1085 लोग एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के 24 क्वारंटाइन सेन्टर में 1010 लोग आवासित है।
