दरभंगा/बहादुरपुर । पासवान समुदाय के द्वारा प्रतिवर्ष सावन के महीने में मनाये जाने वाले अपने कुलदेबता राजा सल्हेश पूजा की तैयारी को लेकर शनिवार को हरिपट्टी पंचायत के सिनुआर गोपाल रहिटोल स्थित राजा सहलेस स्थान में पूजा समिति के सदस्य व पासवान परिवारों की बैठक किशोरी पासवान की अध्यक्षता में की गई। बैठक में पूजा का आयोजन आगामी 2 अगस्त को भव्य रुप से आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। पूजा के दिन समिति की ओर से प्रस्तुत कार्यक्रम को अधिक से अधिक रोचक बनाने का भी निर्णय युवा कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया। ज्ञात हो कि सावन के महीने में पासवान समुदायों के लोग अपने कुलदेवी, देवताओं को स्मरण कर अपने परिवार व समाज के सकुशल रहने की कामनाएं करते हैं। ऐसे में आस पड़ोस के गांव सहित दूरदराज से आए लोग भी सल्हेश स्थान पर अपनी माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त कर सुख समृद्धि की कामनाएं करते हैं। पुजा के दिन पासवान समाज के सभी परिबार अपने इष्ट मित्र व सगेसंबंधी को आमंत्रित कर एक दूसरे को भोजन पर बुलाते हैं।लोग एकता का परिचय देते हुए अपने कुलदेवी-देवता को याद करते हैं। पूजा की तैयारी लोग एक सप्ताह पहले से ही जोर-शोर व हर्षोल्लास के साथ करते हैं।ताकि पूजा के दिनों में किसी प्रकार की कमी ना रह जाय।पूजा को सम्पन्न कराने के लिए भगत व मृदंग बजाने वाले कलाकारों को बुलाया जाता है । पूजा से एक दिन पहले से ही दिन-रात देवताओं को स्मरण कर कलाकृतियों से कुलदेवी-देवताओ को प्रशन किया जाता है ताकि पूजा के दिन किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो पाए।पूर्व में कई वर्षों से यहां नदी से सांप निकालने, सीने पर उखली रख धान से चावल निकालने,तलवारें पर परिक्रमा करने बाली खेल काफी चर्चित हुआ करते है। बैठक में गनौर पासवान,धर्मेंद्र पासवान,लक्ष्मण पासवान,प्रेमशंकर पासवान,दिलीप पासवान,अविनाश पासवान,राहुल पासवान,रामपुकार पासवान, शिवलाल पासवान, गणेश पासवान, भरत पासवान, रवि पासवान, दीपक पासवान, अनिल पासवान, रामआशीष पासवान, श्री पासवान,लालबाबू पासवान,पंकज पासवान,मिट्ठू पासवान आदि लोग उपस्थित थे।
