18 सूत्री मांगों को लेकर रेल ट्रैक पर उतरी आशा कार्यकर्ताओं ने किया रेल का चक्का घंटों जाम

0

दरभंगा,संवाददाता । 18 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटी सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्तओं ने उत्तर बिहार में गुरुवार को रेलवे परिचालन को व्यापक स्तर पर बाधित कर दिया। इस दौरान मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी सहित उत्तर बिहार के अन्य जिलों में रेल परिचालन को घंटों प्रभावित कर दिया। समस्तीपुर में हड़ताली आशा ने काठगोदाम एक्सप्रेस और मालगाड़ी का परिचालन बाधित कर दिया। वहीं समस्तीपुर-दरभंगा-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर बैनर के साथ बैठ गई और घंटों नारेबाजी की। ट्रैक पर बैठने के कारण रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रही। हड़ताली आशा ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

साथ ही केंद्र सरकार को अपने रवैए में सुधार लाने की नसीहत दी। कहा कि आशा की सुविधाएं बढ़ानी होगी। मानदेय को अविलंब बढ़ाया जाए। रेलखंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा। कई लंबी दूरी की गाडिय़ा भी इसके प्रभाव में रही। रेल ट्रैक पर आशा के बैठने के कारण रेलवे परिचालन पर असर देख रेल प्रशासन हरकत में आई। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ अधिकारी व जवानों ने ट्रैक से आशा को हटाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे हट नहीं रही थी।
इस दौरान अपनी मांगों को पूरा करने की आवाज बुलंद कर रही थी। घंटों मशक्कत के उपरांत आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक को खाली कराने में सफल रही। हड़ताली आशा ने समस्तीपुर ही नहीं जिले के उजियारपुर, विभूतिपुर, मोहिउद्दीननगर समेत अन्य जगहों पर भी ट्रेन रोककर परिचालन को प्रभावित किया। इन स्टेशनों पर भी ट्रैक पर बैठकर ट्रेनों के परिचालन को बाधित कर दिया गया। सीतामढ़ी में करीब दो घंटा तो मोतिहारी स्टेशन पर करीब साढ़े तीन घंटे तक रेलवे पर‍िचालन ठप रहा। हड़ताल के कारण सभी ट्रेनों के यात्री परेशान रहे।

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तहत आशा संघर्ष समिति के तत्वावधान में मांगो को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में रेल रोकी गई। आंदोलन कर रहीं आशा द्वारा मधुबनी रेलवे स्टेशन पर 13225 जयनगर-राजेन्द्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को करीब 40 मिनट तक रोक कर रखा गया। रेल रोको आंदोलन में विजय कुमार यादव, शिव कुमार मंडल, मीना प्रसाद, रुमा देवी, रीमा देवी, गीता देवी मनोरमा देवी किरण कुमारी आशा देवी शोभा देवी अनीता देवी काशी ठाकुर फूल देवी सुषमा कुमारी कल्पना कुमारी बिमल कुमारी माला देवी शीला कुमारी सहित बड़ी संख्या में आशा ने हिस्सा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here