दरभंगा,रतन कुमार झा । बहेड़ा थाने की नदापट्टी चौक पर छापेमारी कर शराब से लदी एक पिकअप वैन को जब्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पीकअप वैन बीआर 06जीए-8845 से 164 कार्टन नेपाली शराब बरामद की गई है। गिरफ्त में आया कारोबारी मो. आलम वाटगंज नवटोलिया गांव निवासी है। थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। आशापुर-अलीनगर पथ में नंदापट्टी चौक के पास शराब से भरी पिकअप वैन के जाने की सूचना पर पुलिस ने पीछा किया। इसकी भनक मिलते ही कारोबारी पिकअप को लेकर नवादा होकर मझौड़ा चौक होते हुए नंदापट्टी चौक की तरफ भागा । इस क्रम में पिकअप सड़क किनारे लुढ़क गई। तब तक पुलिस वहां पहुंच गई और गाड़ी चलाने वाले कारोबारी को दबोच लिया। मो. आलम ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह शराब से भरी पिकअप सहरसा से लेकर आया था। वह अलीनगर थाने क्षेत्र के हर¨सगपुर गांव के रमानंद सहनी को शराब पहुंचाने के लिए जा रहा था। बताया कि रमानंद सहनी अवैध रुप से शराब बेचने का धंधा करता है। पुलिस मो. असलम के निशानदेही पर रमांनद सहनी को गिरफ्तार करने के लिये लगातार छापामारी कर रही है।
