दरभंगा: शुक्रवार को मध्य विद्यालय, बालक केवटी क्वारंटीन सेंटर से 18 प्रवासियों को होम क्वारंटीन में भेजा गया. क्वारंटीन सेंटर से विदा लेने वक्त प्रवासी हुए भावुक.
कहा कि यहां 14 दिन कैसे बीत गया, पता ही नहीं चला. क्वारंटीन सेंटर में घर जैसी सुविधाएं प्राप्त होती रही.
मुसीबत के समय मदद के लिये सरकार एवं प्रशासन के प्रति जताया आभार. खासकर स्थानीय बीडीओ, सीओ, एमओआईसी, प्रधानाचार्य, एएनएम, रसोइया एवं अन्य कर्मचारियों के निःस्वार्थ सेवा भाव का मुक्त कंठ से किया प्रशंसा. केवटी के सीओ अजित कुमार झा ने बताया कि सभी प्रवासियों से इन 14 दिनों में ही काफी अपनापन जैसा संबंध बन गया था. क्वारंटीन केन्द्र छोड़ने के समय सभी प्रवासियों के आँखों में आंसू थे. उनके भावपूर्ण उद्गार से सभी अधिकारी एवं कर्मी के भी आँखों में आंसू आ गया.
