नई दिल्ली । सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए निःशुल्क टीका लगाया गया । डॉ ममता ठाकुर के प्रयास से 11-14 वर्षों तक की उम्र की बालिकाओं को दिल्ली के कैंसर संस्थान में निःशुल्क टीका लगाया गया
डॉ. ठाकुर निरंतर इस भयानक बीमारी के प्रति बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करती आ रही है। इसी क्रम में आज बहुत सी बालिकाओं को दिल्ली के कैंसर संस्थान में ले जाकर निःशुल्क टीका लगवाने का काम किया है। इस बीमारी से हर साल लगभग दो लाख महिलाओं की मृत्यु हो जाती है।
अगर समय पर टीका लगा दिया जाय तो शत-प्रतिशत इस भयानक बीमारी से बचना मुमकिन है।
सामाजिक हित के लिए बढ़-चढ़कर काम कर रही डॉ.ठाकुड़ ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। लोगों ने इस कार्य के लिए डॉ. ममता की तारीफ भी कर रहे हैं।
