1 अक्टूबर तक बंद रहेँगे सभी सरकारी और निजी विद्यालय। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा । पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पहली अक्टूबर तक शैक्षणिक कार्य स्थगित कर दिया गया है। 2 अक्टूबर को स्कूलों में पूर्व की तरह गांधी जयंती समारोह मनाया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे कमला-बलान औैर बागमती के कैचमेंट एरिया में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है। इसके कारण बाढ़ की संभावना प्रबल है। ऐसी स्थति में राहत एवं बचाव कार्य चलाने, बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए स्कूलों में सामुदायिक रसोई के माध्यम से खाना खिलाने की आवश्यकता पड़ सकती है। डीएम ने इसको लेकर सरकारी विद्यालयों के सभी शिक्षकों को अपने-अपने स्कूल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। डीपीओ सर्व शिक्षा ने बताया है कि एक अक्टूबर को आयोजित होने वाली विद्यालयों की अर्धवार्षिक परीक्षा अब तीन अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here