हिंदी दिवस के दिन “मैथिली” को लेकर बड़ी खबर..BSEB ने एसटीईटी परीक्षा में मैथिली भाषा को किया शामिल..।

0

पटना : बिहार बोर्ड ने मैथिली भाषा से उतीर्ष छात्रों को लेकर बड़ी पहल की है। अब माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में मैतिली विषय को भी शामिल कर लिया गया है। एसटीआईटी परीक्षा के पेपर-2 में मैथिली विषय को शामिल किया गया है।

इस विषय में कुल 105 सीटें होंगी।बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर-2 के अंतर्गत मैतिली विषय के लिए ऑनलाईन परीक्षा फार्म एवं परीक्षा शुल्क वेबसाईट पर 15 सितबंर से लेकर 25 सितंबर तक भरा जाएगा।

बता दें कि एसटीईटी परीक्षा के लिए जारी शिड्यूल के तहत पेपर-1 एंड 2 हेतू 7 विषय के कुल 12065 पदों पर विज्ञापन निकाला गया है।मैतिली विषय के शामिल कर लिए जाने के बाद अब 8 विषयों में कुल-12170 पद हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here