हायाघाट विधानसभा में अभिनव प्रयोग।
आपातकालीन फ़ूड केंद्र की स्थापना कर रहे है विधायक अमरनाथ गामी।
दरभंगा : कोरोना वायरस आपातकालीन स्थिति में जिले के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र में कोई भी असहाय,मजबूर व गरीब भूखा नहीं रहेगा। हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी ने इसके लिए आपातकालीन फ़ूड केंद्र की स्थापना की है।
उन्होंने कहा कि लम्बे अवधि तक लॉकडाउन की स्थिति में जरूरत मंद के बीच प्रत्येक पंचायत में आवश्यकता अनुसार तीस से पचास फ़ूड पैकेट दिया जायेगा। लॉक डाउन को देखते हुये हम या मेरा कार्यकर्ता इस कार्य को नही करेंगे। पंचायत के मुखिया ,पूर्व मुखिया या उनके समतुल्य जबाबदेह व्यक्ति के अनुसंशा पर उन्हें ही संग्रह केंद्र से संग्रह कर वितरण की जबाबदेही होगी।
उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष , जिला में विभिन्न पार्टी के पदाधिकारी भी इस कार्य मे सहयोग कर सकते है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है उसे देखते हुये ऐसा निर्णय लिया गया है।
विधायक ने अपना संपर्क सूत्र सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कहा कि 9431286598,9471006008 पर संपर्क कर सकते है। ये कार्य सात दिन बाद किर्यान्वित होगी। उन्होंने फ़ूड पैकेट वितरण करने वाले सहयोगी जो फ़ूड पैकेट वितरण में सहयोग करेंगे उनको फ़ूड पैकेट वितरण के लिये सोशल साइट्स अथवा मीडिया में फोटो लगाते हुये धन्यवाद देंगे। आपातकालीन फ़ूड केंद्र स्थल अगर मिल गया तो mrsm कॉलेज आनंदपुर होगा।
