मधुबनी, न्यूज डेस्क. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पटना के अधिकांश सरकारी कार्यालय मिथिला पेटिंग बनाई जाएगी। पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग पर भी मिथिला पेटिंग बनाई जाएगी। वे मधुबनी के रहिका प्रखंड के सौराठ में गुरुवार को मिथिला चित्रकला संस्थान के शिलान्यास के बाद जन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मिथिला चित्रकला संस्थान का भवन अगस्त 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। मिथिला चित्रकला संस्थान को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से जोड़ा गया है। कहा कि मिथिला चित्रकला संस्थान के सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रहिका प्रखंड क्षेत्र स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय, सौराठ परिसर में सर्वप्रथम हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसक बाद सीएम ने भवन निर्माण निगम के द्वारा तैयार किए गए मिथिला चित्रकला संस्थान के मॉडल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मिथिला चित्रकला संस्थान का सीएम ने शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद वे मंच पर पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जनसभा में मखाना की माला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री को मधुबनी चित्रकला संस्थान के अवलोकन का ब्योरा जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दिया। इस दौरान सीएम ने मिथिला चित्रकला संस्थान का फीता काटकर शुभारंभ किया। मौके पर पंचायती राज मंत्री, कपिलदेव कामत, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री कृष्ण कुमार सहित कई वरीय नेता मौजूद है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सीएम को सुनने के लिए सभास्थल पर काफी लोगों की भीड़ लगी हुई है।
