ग्रेजुएशन द्वितीय खंड की परीक्षा के लिए चार जिलों में बनाए गए 31 केंद्र

0

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा के लिए चार जिलों में कुल 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें दरभंगा में 9, मधुबनी में 8, समस्तीपुर में 9 व बेगूसराय में 5 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि जो कॉलेज जिस जिला में स्थित है, उस कॉलेज के छात्रों की परीक्षा उसी जिला के केंद्र पर ली जाएगी। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। बता दें कि स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 8 मई से शुरू होने वाली है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 8 से 15 मई तक ऑनर्स व वोकेशनल के पत्रों की परीक्षा होनी है। 16 मई से 7 जून तक सब्सिडियरी व जेनरल कोर्स के विषयों की परीक्षा होगी।

दरभंगा के सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर केएस कॉलेज, महात्मा गांधी कॉलेज, एमकेएस कॉलेज चंदौना व काजी अहमद डिग्री कॉलेज जाले के छात्रों की परीक्षा होगी। एमएलएसएम कॉलेज केंद्र पर एमआरएम कॉलेज, एमएमटीएम कॉलेज, एसबी कॉलेज पररी, एमआरएम कॉलेज केंद्र पर नागेंद्र झा महिला कॉलेज व अयाची मिथिला महिला कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर सीएम साइंस कॉलेज व एमके कॉलेज के छात्रों की परीक्षा होगी। मिल्लत कॉलेज केंद्र पर एमएलएसएम कॉलेज व एलसीएस कॉलेज, एमके कॉलेज केंद्र पर सीएम कॉलेज व एमआरएसएम कॉलेज, महात्मा गांधी कॉलेज केंद्र पर आरबी जालान कॉलेज व एमएम कॉलेज आजमनगर के छात्रों की परीक्षा होगी। एलसीएस कॉलेज केंद्र पर जेके कॉलेज बिरौल, बीएमए कॉलेज बहेड़ी, बहेड़ा कॉलेज, आरजेएसडी कॉलेज व जेडी कॉलेज कुर्थो और सीएम कॉलेज केंद्र पर मिल्लत कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, जेएन कॉलेज नेहरा व दरभंगा के शेष कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा ली जाएगी।
मधुबनी जिला के वीएसजे कॉलेज राजनगर केंद्र पर डीबी कॉलेज, सीएमजे कॉलेज, एसएमजे कॉलेज व जेडीजीएसडी महिला कॉलेज के छात्रों की परीक्षा होगी। बीएम कॉलेज रहिका केंद्र पर केवीएस कॉलेज, एएचएसए कॉलेज, आरएनजेडी कॉलेज, एसएनकेएम कॉलेज केंद्र पर एलएनजे कॉलेज व आरएन कॉलेज, एलएनजे कॉलेज केंद्र पर एचपीएस कॉलेज, सीएमबी कॉलेज व पीएलएम कॉलेज, डीएनवाई कॉलेज केंद्र पर आरके कॉलेज व जेएमडीपीएल कॉलेज के छात्रों की परीक्षा होगी। एएचएसए कॉलेज केंद्र पर डीएनवाई कॉलेज, एमएलएस कॉलेज व एसएनकेएम कॉलेज, पीएलएम कॉलेज केंद्र पर पीडीकेजे कॉलेज व लूटन झा कॉलेज के छात्रों की परीक्षा होगी। जेएमडीपीएल कॉलेज केंद्र पर जेएन कॉलेज, वीएसजे कॉलेज, बीएम कॉलेज के अलावा मधुबनी के शेष कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा ली जाएगी।

समस्तीपुर के बीआरबी कॉलेज केंद्र पर आरएनएआर कॉलेज व संत कबीर कॉलेज, महिला कॉलेज केंद्र पर समस्तीपुर कॉलेज, सीआर कॉलेज व एमएनडी कॉलेज के छात्रों की परीक्षा होगी। डॉ. एलकेवीडी कॉलेज केंद्र पर यूपी कॉलेज व जीकेपीडी कॉलेज, आरबी कॉलेज केंद्र पर एएनडी कॉलेज, जीएमआरडी कॉलेज व यूआर कॉलेज की परीक्षा होगी। यूआर कॉलेज केंद्र पर डीबीकेएन कॉलेज व एसके कॉलेज, एएनडी कॉलेज केंद्र पर आरबीएस कॉलेज व केएसआर कॉलेज, जीकेपीडी कॉलेज केंद्र पर बीआरबी कॉलेज व एसएमआरसीके कॉलेज, केएसआर कॉलेज केंद्र पर डॉ. एलकेवीडी कॉलेज व आरबी कॉलेज के छात्रों की परीक्षा होगी। आरएनएआर कॉलेज केंद्र पर महिला कॉलेज, आरआइएचइ कॉलेज बिरौली समेत समस्तीपुर के शेष कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा ली जाएगी।

बेगूसराय के एपीएसएम कॉलेज केंद्र के जीडी कॉलेज व यूटी कॉलेज, एसकेएम कॉलेज केंद्र पर आरबीएस कॉलेज व आरसीएसएस कॉलेज, आरसीएसएस कॉलेज केंद्र पर एपीएसएम कॉलेज और आरबीएस कॉलेज केंद्र पर एसबीएसएस कॉलेज के छात्रों की परीक्षा ली जाएगी। एसबीएसएस कॉलेज केंद्र पर एसकेएम कॉलेज, आरसीएस कॉलेज सहित बेगूसराय के शेष कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here