सूरी समाज सेवा समिति ने बांटा जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न।

0

दरभंगा : सूरी समाज सेवा समिति लहेरियासराय के द्वारा कोरोना वायरस वैश्विक आपदा में जरूरतमन्द रिक्शा चालक, रेड़ी वाले गरीब लोगों के बीच 75 परिवारों जो इस वैश्विक आपदा के समय गंभीर संकट से जीवन यापन कर रहे है वैसे परिवार को चावल,आटा, दाल,तेल,मसाला, आलू ,प्याज,साबुन,नमक,बिस्कुट वितरण करने का कार्य किया गया।

इस राहत कार्य में महासचिव कृष्णदेव पूर्वे,सुनील गराई, मनोज महतो ,संतोष महतो,प्रवीण पूर्वे,जयकिशुन राउत,अशोक महतो,रंजीत महतो,राजेश पंजियार ,अशोक नायक एवं अन्य कार्यकर्तागण सहयोगी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here